बडगांव, सहारनपुर। मिशन शक्ति फेज 5.0 एवं राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा माह के अंतर्गत थाना बड़गांव पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा एवं जागरूकता के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में थाना बड़गांव की मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम ने क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी तथा साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए।मिशन शक्त फेज 5.0 के तहत
टीम ने आदर्श इंटर कॉलेज, दिल्ली रोड, खुदाबख्शपुर, SBI बैंक बड़गांव मार्केट, महाराणा प्रताप चौक, रामपुर तिराहा, बड़गांव-नानौता बस स्टैंड एवं देवबंद ऑटो स्टैंड पर जाकर लोगों को मिशन शक्ति के उद्देश्यों से अवगत कराया।
इस दौरान एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी —
☎ 1930 – साइबर अपराध रिपोर्टिंग हेल्पलाइन
☎ 1090 – वूमेन पावर लाइन
☎ 112 – पुलिस आपातकालीन सेवा
बड़गांव
☎ 1098 – चाइल्ड हेल्पलाइन
टीम ने महिलाओं से अपील की कि किसी भी प्रकार की आपराधिक या असुरक्षित स्थिति में तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें और पुलिस की सहायता प्राप्त करें।
थाना प्रभारी बड़गांव ने बताया कि “मिशन शक्ति फेज 5.0 का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है।” उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा ताकि हर महिला स्वयं को सुरक्षित और सशक्त महसूस कर सके।
Tags
CyberAwareness
GoodWorkUpp
Local
MissionShakti5
MissionShaktiUPP
Saharanpur
SaharanpurPolice
UPPolice
