ऑपरेशन ‘सिंदूर’ ने दिया विश्व को संदेश – भारत हर चुनौती का सामना करने के लिए सदैव तैयार : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। नौसेना कमांडरों के सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” ने पूरी दुनिया को यह सशक्त संदेश दिया है कि भारत किसी भी चुनौती का जवाब देने के लिए हर समय तैयार है। उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना ने एक ऐसा निवारक (Deterrent) रुख अपनाया, जिसने पाकिस्तान को अपनी तटीय सीमा तक सीमित रहने पर मजबूर कर दिया।

रक्षा मंत्री ने कहा कि इस अभियान के दौरान दुनिया ने भारतीय नौसेना की परिचालन तत्परता, पेशेवर दक्षता और अदम्य शक्ति को देखा। उन्होंने कहा कि “हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में भारतीय नौसेना की उपस्थिति मित्र देशों के लिए विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है, जबकि यह क्षेत्र को अस्थिर करने वालों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है।”
Operation Sindoor
राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारतीय नौसेना देश की आत्मनिर्भरता, नवाचार और औद्योगिक विकास की अग्रणी शक्ति बन चुकी है। उन्होंने नौसेना की स्वदेशी निर्माण क्षमता, आधुनिक तकनीक के उपयोग और रणनीतिक दृष्टि की सराहना की।

रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि आधुनिक युद्ध केवल पारंपरिक ताकत से नहीं जीते जा सकते। इसके लिए रणनीतिक सोच और अत्याधुनिक उपकरणों का संयोजन आवश्यक है। उन्होंने बल दिया कि “वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए हमें रणनीति निर्माण और नवीन तकनीकों के अधिग्रहण पर समान ध्यान देना होगा।”
Source/Credit: PIB
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!