ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी, अब कोई भी दुस्साहस करने से पहले दो बार सोचेगा: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

जैसलमेर (राजस्थान)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को एक कड़ा सबक सिखाया है। अब वह भारत के खिलाफ किसी भी दुस्साहस से पहले दो बार सोचेगा।”

रक्षा मंत्री ने यह बात जैसलमेर में सैनिकों के साथ आयोजित ‘बराखाना’ कार्यक्रम में कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ है, बल्कि केवल रोका गया है, और यदि पाकिस्तान कोई नई शरारत करता है, तो उसे इससे भी कड़े जवाब का सामना करना पड़ेगा।

राजनाथ सिंह ने कहा, “हमारे पायलटों ने पाकिस्तान को सिर्फ भारत की शक्ति का प्रदर्शन दिखाया है, यदि मौका मिला तो वे हमारी वास्तविक ताकत भी दिखाएंगे।”

उन्होंने बलों को सतर्क रहने की नसीहत देते हुए कहा कि भारत के विरोधी कभी निष्क्रिय नहीं रहते, इसलिए सेना को हमेशा सतर्क, तैयार और प्रभावी कदम उठाने के लिए तत्पर रहना चाहिए।

रक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित और आत्मनिर्भर भारत 2047 के लक्ष्य का उल्लेख करते हुए कहा कि “हमारे सैनिक केवल सीमा के रक्षक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के अग्रदूत हैं। यह सदी भारत की है, भविष्य हमारा है, और आत्मनिर्भरता की दिशा में जो कदम उठाए गए हैं, उनसे मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बनेगी।”
Rajnath Singh in Jaisalmer: Operation Sindoor Sends Strong Message to Pakistan
उन्होंने बताया कि सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज़ी से बुनियादी ढाँचे का विकास कर रही है ताकि रक्षा तैयारियों को और सुदृढ़ किया जा सके।

बराखाना की महत्ता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत की संस्कृति, सभ्यता और समानता का प्रतीक है, जहाँ धर्म, जाति, भाषा और क्षेत्र की विविधता एक थाली में झलकती है।

कार्यक्रम से पहले रक्षा मंत्री ने ‘शौर्यवन’ का उद्घाटन किया — यह भारतीय सेना की पहल है, जो थार मरुस्थल के विस्तृत क्षेत्र को कैक्टस-कम-बॉटनिकल गार्डन के रूप में परिवर्तित कर पर्यावरण संरक्षण और नवाचार का प्रतीक बनाता है।

इस अवसर पर उन्होंने जैसलमेर वॉर मेमोरियल में श्रद्धांजलि अर्पित की और ‘भारत रणभूमि दर्शन’ पहल के अंतर्गत होलोग्राफिक लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया।

इस मौके पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, उपसेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह सहित सभी आर्मी कमांडर और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

रक्षा मंत्री 24 अक्टूबर 2025 को अग्रिम इलाकों का दौरा करेंगे और सदर्न कमांड द्वारा आयोजित “कैपेबिलिटी डेमोंस्ट्रेशन एक्सरसाइज” का निरीक्षण करने के साथ आर्मी कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
Source: PIB
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!