अलीगढ़। देहली गेट थाना क्षेत्र के खैर रोड स्थित एक जन सेवा केंद्र (CSC) पर रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवक 500 रुपये के नकली नोट बदलवाने पहुंचे। लोगों को शक होने पर जब जांच की गई तो करीब 500-500 रुपये के नोटों की 5 गड्डियां बरामद हुईं।
मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पकड़े गए युवक को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूचना पर देहली गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नकली नोटों के साथ आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो इलाके में जाली नोटों की सप्लाई कर रहा था।
