बेहट (सहारनपुर)। कोतवाली पुलिस ने न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
कोतवाल सतपाल सिंह भाटी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सात आरोपी लंबे समय से अदालत में पेश नहीं हो रहे थे। अदालत से गैरहाजिरी के चलते वारंट जारी किए गए थे।
पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश में लगातार संभावित ठिकानों पर दबिशें दीं, लेकिन आरोपी जगह-जगह छिपकर रह रहे थे। शनिवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि वारंटी अपने-अपने घरों पर मौजूद हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापामारी कर कंवर पाल निवासी अम्बेहटा ईस्माईलपुर, सुफियान व अमरीश उर्फ अमीर अहमद निवासी पाजरायपुर, राजपाल, डिम्पल व शिवकुमार उर्फ शिब्बू निवासी शेखपुरा, और मांगेराम निवासी कलसिया को गिरफ्तार किया। सभी को न्यायालय में पेश कर दिया गया।
.webp)