दिल्ली–देहरादून हाईवे होगा सिक्स-लेन; यूपी सरकार ने 3,000 करोड़ रुपये की परियोजना को दी मंज़ूरी

20 अंडरपास और एलिवेटेड रोड से मिलेगा जाम से राहत

दिल्ली–देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) अब इसे चार लेन से बढ़ाकर छह लेन करेगा। विशेषकर पार्टापुर–हरिद्वार–देहरादून (पुराना NH-58) मार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम को खत्म करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बड़े विस्तार कार्य को मंज़ूरी दे दी है। पहले चरण में मेरठ से लेकर रूड़की तक सिक्स-लेन निर्माण शुरू किया जाएगा।

वीकेंड जाम से मिलेगी राहत
दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद से हिल स्टेशनों की ओर जाने वाले यात्रियों के बढ़ते दबाव के कारण पार्टापुर से देहरादून तक का रास्ता खासतौर पर शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक बेहद जामग्रस्त हो जाता है। NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमित प्रणव के अनुसार, उद्देश्य है कि “यात्रियों को इस स्थायी समस्या से मुक्ति दिलाई जाए।”
Six-lane expansion of the Delhi–Dehradun highway approved with a ₹3,000-crore budget to ease massive traffic congestion.
सिक्स-लेन विस्तार और DPR तैयारी
यातायात समस्या को दूर करने के लिए मंत्रालय ने 80 किमी लंबे पार्टापुर से रामपुर तिराहा (मुज़फ्फरनगर) तक के हिस्से को चौड़ा करने के आदेश दिए हैं। इस परियोजना के लिए ड्रोन सर्वे तेजी से पूरा किया जा रहा है। कंसल्टेंट टीम के प्रमुख रामपाल सिंह सैनी के अनुसार, सर्वे के आधार पर तैयार DPR मार्च 2026 तक मंत्रालय को सौंप दी जाएगी।

3,000 करोड़ की लागत, 20 नए अंडरपास और एलिवेटेड सेक्शन
परियोजना की अनुमानित लागत करीब 3,000 करोड़ रुपये है। सभी प्रमुख चौराहों और कटों पर 20 नए अंडरपास बनाए जाएंगे, ताकि किसी भी स्थान पर जाम की स्थिति न बने। दोनों ओर सर्विस रोड कार्य को भी शामिल किया गया है। भीड़भाड़ वाले मंसूरपुर क्षेत्र में 1.5 किमी लंबा एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। मौजूदा फ्लाईओवरों को भी चौड़ा किया जाएगा और कुछ भूमि अधिग्रहण की संभावना है।

DPR समयसीमा और प्रशासनिक तैयारी
NHAI के अमित प्रणव ने बताया कि DPR की तैयारी लगभग पूरी है और मार्च 2026 तक जमा कर दी जाएगी।

मेरठ के जिला अधिकारी डॉ. वी.के. सिंह ने कहा कि “दिल्ली–देहरादून हाईवे को सिक्स-लेन बनाकर लंबे समय से चल रही ट्रैफिक समस्या समाप्त की जाएगी। DPR प्रगति पर है और स्वीकृति के बाद डेढ़ साल में निर्माण पूरा कर दिया जाएगा।” उन्होंने अगले सप्ताह परियोजना समीक्षा बैठक बुलाने की जानकारी दी।

News Source: https://infra.tractorjunction.com/en/news/up-govt-approves-six-lane-delhi-dehradun-corridor-expansion
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!