देहरादून। राजधानी में सोमवार देर शाम कार ओवरटेक को लेकर हुआ मामूली विवाद गंभीर रूप ले बैठा। पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे यशोवर्धन ने आरोप लगाया है कि उनकी कार को ओवरटेक करने के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ‘चैंपियन’ के बेटे ने उनसे मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी।
सूत्रों के अनुसार, घटना के दौरान मौके पर मौजूद कार संख्या UK 07 DN 0001 कथित रूप से पूर्व विधायक के बेटे द्वारा चलाई जा रही थी। आरोप है कि गाड़ी में मौजूद सरकारी गनर ने भी हमले में साथ दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह ने आरोपी गनर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उधर, पीड़ित द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद देहरादून पुलिस ने बिना देरी किए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पूरे प्रकरण की तहकीकात कर रही है।
घटना ने एक बार फिर वीआईपी संस्कृति, सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग, और जिम्मेदार व्यक्तियों के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
साथ ही यह भी चर्चा में है कि क्या किसी पूर्व विधायक के परिवार की सुरक्षा में सरकारी गनर की ड्यूटी लगाई जा सकती है?
Tags
BreakingNews
CCTVFootage
ChampionCase
City
Crime
Dehradun
DehradunNews
HaridwarPolice
IndiaNews
LawAndOrder
RoadRage
State
Uttarakhand
UttarakhandUpdates
VIPCulture
