गाजियाबाद में प्राइवेट बाउंसरों पर सख्त हुई DM की नजर, गलत व्यवहार पर होगी कड़ी कार्रवाई

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने आरडब्ल्यूए, एओए, डेवलपर्स और निजी संस्थाओं में तैनात सुरक्षा गार्डों व बाउंसरों के गलत व्यवहार को लेकर बड़ा निर्देश जारी किया है। जनता दर्शन के दौरान लगातार मिल रही शिकायतों में सामने आया कि कई सोसायटियों में बाउंसर डराने-धमकाने, अभद्रता और भय का माहौल बनाने में लगे हैं।
गाजियाबाद DM ने प्राइवेट बाउंसरों के गलत व्यवहार पर सख्त आदेश जारी किए हैं। डराने-धमकाने या अभद्रता पर होगी तुरंत कानूनी कार्रवाई।
DM ने इस पर सख्त रुख दिखाते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी गार्ड या बाउंसर का असम्मानजनक व्यवहार पाए जाने पर उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संस्थाओं को आदेश दिया कि सुरक्षा कर्मियों की ड्रेस साधारण व शालीन हो, ताकि उन्हें पुलिस या सैन्य बल का सदस्य समझने की गलती न हो।


इसके साथ ही आरडब्ल्यूए, एओए व डेवलपर्स को अपने सुरक्षा कर्मियों को सम्मानजनक व्यवहार और सार्वजनिक सौहार्द का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए गए हैं।

DM ने कहा कि जिले में आम नागरिकों के प्रति डराने-धमकाने वाला रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस, एसडीएम और थानाध्यक्षों को तुरंत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है, और शिकायत मिलने पर कार्रवाई निश्चित है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!