गाजियाबाद। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मॉदड़ ने आरडब्ल्यूए, एओए, डेवलपर्स और निजी संस्थाओं में तैनात सुरक्षा गार्डों व बाउंसरों के गलत व्यवहार को लेकर बड़ा निर्देश जारी किया है। जनता दर्शन के दौरान लगातार मिल रही शिकायतों में सामने आया कि कई सोसायटियों में बाउंसर डराने-धमकाने, अभद्रता और भय का माहौल बनाने में लगे हैं।
DM ने इस पर सख्त रुख दिखाते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी गार्ड या बाउंसर का असम्मानजनक व्यवहार पाए जाने पर उन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी संस्थाओं को आदेश दिया कि सुरक्षा कर्मियों की ड्रेस साधारण व शालीन हो, ताकि उन्हें पुलिस या सैन्य बल का सदस्य समझने की गलती न हो।
इसके साथ ही आरडब्ल्यूए, एओए व डेवलपर्स को अपने सुरक्षा कर्मियों को सम्मानजनक व्यवहार और सार्वजनिक सौहार्द का प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से देने के निर्देश दिए गए हैं।
DM ने कहा कि जिले में आम नागरिकों के प्रति डराने-धमकाने वाला रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट, पुलिस, एसडीएम और थानाध्यक्षों को तुरंत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है, और शिकायत मिलने पर कार्रवाई निश्चित है।
.webp)
