नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों के किराये में आंशिक बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 26 दिसंबर से प्रभावी होगी। रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, अलग-अलग श्रेणियों और दूरी के आधार पर किराये में बदलाव किया गया है।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि जनरल क्लास में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। हालांकि, इससे अधिक दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 1 पैसा प्रति किलोमीटर अतिरिक्त किराया देना होगा। उदाहरण के तौर पर, यदि कोई यात्री 300 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो 215 किलोमीटर के बाद शेष 85 किलोमीटर के लिए उसे 85 पैसे अधिक चुकाने होंगे।
इसके अलावा मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी क्लास में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। ऐसे में 300 किलोमीटर की यात्रा पर यात्रियों को लगभग 6 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि नॉन-एसी क्लास में 500 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी की यात्रा पर अधिकतम 10 रुपये तक की ही बढ़ोतरी लागू होगी।
वहीं, एसी क्लास के यात्रियों के लिए भी किराये में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले एसी यात्रियों की जेब पर भी असर पड़ेगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस किराया वृद्धि से रेलवे को सालाना लगभग 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने की संभावना है। रेलवे का कहना है कि बीते वर्षों में नेटवर्क विस्तार, परिचालन लागत, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और कर्मचारियों की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
