बड़गांव: दल्हेड़ी में फैली खुरपका-मुंहपका बीमारी: पशु चिकित्सकों की टीम ने 48 पशुओं का किया उपचार

दल्हेड़ी में फैली खुरपका-मुंहपका बीमारी: पशु चिकित्सकों की टीम ने 48 पशुओं का किया उपचार

सच कहूं न्यूज़/ मनोज कुमार
दल्हेड़ी गांव में पशुओं में तेजी से फैल रही खुरपका-मुंहपका बीमारी ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह में तीन पशुओं की मौत के बाद विभाग सक्रिय हुआ और रविवार को बड़गांव पशु चिकित्सालय से विशेषज्ञों की टीम गांव पहुंची। टीम ने मौके पर जाकर बीमार पशुओं की जांच की और 48 से अधिक प्रभावित पशुओं का उपचार किया।
Veterinary team treats 48 animals amid a rapid foot-and-mouth disease outbreak in Dalhedi village.


ग्रामीणों ने बताया कि बीमारी अचानक तेजी से फैलने लगी, जिससे चार दर्जन से अधिक पशु प्रभावित हो गए। समाचार प्रकाशित होते ही विभागीय अधिकारियों ने तुरंत संज्ञान लिया और पशु चिकित्सकों की विशेष टीम को गांव भेजा गया।

बड़गांव पशु चिकित्सालय प्रभारी डॉ. जिनेंद्र कुमार सिंह की देखरेख में डॉ. आशुतोष गुप्ता, डॉ. किरतपाल सिंह, प्रमोद कुमार, टिंकू आदि चिकित्सकों ने गांव में डेरा डालकर बीमार पशुओं की जांच की। चिकित्सकों ने बताया कि उपचार के बाद पशुओं की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

टीम के सदस्य डॉ. किरतपाल सिंह ने बताया कि कुल 48 बीमार पशुओं का उपचार करते हुए पशुपालकों को बीमारी से बचाव के आवश्यक उपाय भी बताए गए। ग्रामीणों को मुफ्त दवाइयां वितरित की गईं और उन्हें साफ-सफाई, अलग रखने और पोषक आहार देने की सलाह दी गई।

चिकित्सकों ने कहा कि खुरपका-मुंहपका एक संक्रामक बीमारी है, इसलिए सावधानी और समय पर उपचार बेहद जरूरी है। विभाग ने आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर टीम दोबारा भी गांव में दौरा करेगी और रोग नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!