छुटमलपुर।
मंडलाध्यक्ष PMJF लायन विनय सिसौदिया के मार्गदर्शन में बाल विद्या मंदिर स्कूल, छुटमलपुर के प्रांगण में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक कुमार (प्रबंधक, बाल विद्या मंदिर स्कूल), श्रीमती सविता शर्मा (प्रधानाचार्या) एवं श्रीमती कमलेश कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में बाल विद्या मंदिर स्कूल एवं सन राइज पब्लिक स्कूल के लगभग 350 विद्यार्थियों, 150 स्टाफ सदस्यों तथा आसपास के ग्रामवासियों सहित कुल लगभग 500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का उद्देश्य आमजन, विशेषकर बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं समय रहते रोगों की पहचान करना रहा।
नेत्र जांच आई क्यू हॉस्पिटल, सहारनपुर की टीम द्वारा मैनेजर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई। जांच के दौरान 25 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया, जबकि 75 लोगों को चश्मे का नंबर दिया गया। इसके अतिरिक्त आंखों से संबंधित दवाइयां एवं आई ड्रॉप भी निःशुल्क वितरित किए गए।
दंत रोग जांच डॉ. चेतन मलिक (BDS) एवं उनकी टीम द्वारा की गई, जिसमें लगभग 75 बच्चों व अन्य लोगों की जांच कर उन्हें नियमित दंत मंजन करने की सलाह दी गई तथा दंत मंजन भी वितरित किए गए। वहीं मैक्स पैथोलॉजी द्वारा आयोजित निःशुल्क ब्लड जांच शिविर के अंतर्गत 65 लोगों की रक्त जांच की गई।
कार्यक्रम का मंच संचालन लायन डॉ. दीपक ठक्कर एवं सचिव MJF लायन डॉ. विनोद कुमार मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों एवं चिकित्सक टीम का लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। शिविर के दौरान सभी स्कूल के बच्चों को क्लब की ओर से बिस्किट भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में लायंस क्लब अध्यक्ष लायन सतीश राठौर, चार्टर्ड मेंबर लायन राजबीर सिंह, लायन डॉ. नेहरू लाल शर्मा, लायन डॉ. अनिल सैनी (कोषाध्यक्ष), लायन मेजर डॉ. मोलक राम चौधरी, लायन मुकेश गुप्ता (प्रोग्राम चेयरमैन), लायन नरेश खुराना सहित अनेक लायन साथी उपस्थित रहे। साथ ही बाल विद्या मंदिर स्कूल एवं सन राइज पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ सदस्यों, प्रिंसिपल श्री धीरज, मनोज, मीनू कश्यप, नैंसी, नीलम सहित सभी का विशेष सहयोग रहा।
अंत में सचिव MJF लायन डॉ. विनोद कुमार मित्तल ने सभी अतिथियों, चिकित्सक टीम एवं स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए “Lions Legacy Together” के नारे को समाजसेवा की दिशा में सार्थक बताया।
Tags
Chhutmalpur
Community Welfare
Eye Dental Care
Free Health Camp
Lifestyle
Lions Club
Local
Medical Checkup
