रेलवे में तत्काल टिकट बुकिंग का नया नियम 6 दिसंबर से लागू OTP आधारित सिस्टम से बढ़ेगी पारदर्शिता, दलालों पर लगेगी रोक

OTP आधारित सिस्टम से बढ़ेगी पारदर्शिता, दलालों पर लगेगी रोक

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया को और पारदर्शी व सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब राजधानी, दुरंतो और वंदे भारत जैसी चुनिंदा ट्रेनों के तत्काल टिकट बुक करने के लिए मोबाइल OTP अनिवार्य कर दिया गया है।

यह नया नियम 6 दिसंबर से लागू हो जाएगा। इसके तहत यात्री जब भी तत्काल टिकट बुक करेंगे, उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। इस OTP को दर्ज किए बिना टिकट की बुकिंग पूरी नहीं हो पाएगी।
Indian Railways to introduce OTP-based system for Tatkal tickets from December 6 to prevent broker misuse.
रेलवे के अनुसार, इस नई तकनीक से टिकट दलालों द्वारा सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग रोका जा सकेगा और वास्तविक यात्रियों को बेहतर मौका मिलेगा। यह सिस्टम पहले चरण में सेंट्रल रेलवे की चुनिंदा ट्रेनों में लागू किया गया है।

यात्रियों का कहना है कि यह कदम दलालों पर लगाम लगाने और टिकट बुकिंग को अधिक पारदर्शी बनाने में मदद करेगा।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!