दुकान से 150 किलो गौमांस व गौकशी उपकरण बरामद, कप्तान के निर्देशों का दिखा असर
हरिद्वार।
जनपद में अपराध नियंत्रण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल के सख्त तेवर अब ज़मीनी स्तर पर असर दिखाने लगे हैं। बीते दिनों आयोजित अपराध गोष्ठी में कप्तान द्वारा अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे, जिनका परिणाम पथरी क्षेत्र में हुई बड़ी पुलिस कार्रवाई के रूप में सामने आया है।
ताज़ा मामला थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम बोड़ाहेड़ी का है, जहां गौवंश संरक्षण स्क्वॉड और थाना पथरी पुलिस की संयुक्त टीम ने एक लाइसेंसी मीट की दुकान पर अचानक छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान दुकान से लगभग 150 किलोग्राम प्रतिबंधित गौमांस बरामद किया गया, साथ ही गौकशी में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण भी मौके से जब्त किए गए।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि दुकान संचालक और उसके सहयोगी मीट लाइसेंस की आड़ में लंबे समय से अवैध रूप से गौमांस की बिक्री कर रहे थे। टीम ने मौके से 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ थाना पथरी पर उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विधिक प्रक्रिया पूरी करते हुए सभी आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा है कि गौवंश संरक्षण से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाएगी और ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
गिरफ्तार आरोपी
अतीक पुत्र जमील
अब्दुल्ला पुत्र महबूब
मुजम्मिल पुत्र अब्दुल हमीद
शाकिब पुत्र शकील
रहमान पुत्र ताहिर
तमरेज पुत्र जमील
सभी आरोपी ग्राम जौरासी, रुड़की, जनपद हरिद्वार के निवासी बताए गए हैं।
Tags
Beef Seizure
City
Cow Protection Act
Crime Control
Haridwar Police
Illegal Meat Trade
Joint Police Raid
