बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग: मोहम्मद यूनुस ने दी अहम जानकारी, सात आरोपी गिरफ्तार

बांग्लादेश के मैमनसिंह ज़िले में एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने शनिवार को आधिकारिक जानकारी साझा की।

Seven accused arrested in Bangladesh over lynching of a Hindu youth in Mymensingh.

घटना मैमनसिंह के भालुका इलाके की बताई जा रही है, जहां 27 वर्षीय दीपू चंद्र दास को भीड़ ने बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद आरोपियों ने युवक के शव को एक पेड़ से बांधकर आग के हवाले कर दिया। भालुका पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर रिपन मिया ने बीबीसी बांग्ला से बातचीत में इस घटना की पुष्टि की है।

मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) ने इस जघन्य हत्या के मामले में सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद लिमोन सरकार (19), मोहम्मद तारिक हुसैन (19), मोहम्मद मानिक मिया (20), इरशाद अली (39), निजुम उद्दीन (20), आलमगीर हुसैन (38) और मोहम्मद मिराज हुसैन आकॉन (46) शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब बांग्लादेश पहले से ही राजनीतिक और सामाजिक तनाव के दौर से गुजर रहा है। हाल ही में छात्र आंदोलन से जुड़े प्रमुख नेता हादी उस्मान को गोली मारे जाने के बाद उनकी मौत हो गई थी, जिसके चलते ढाका सहित कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले। इस दौरान देश के प्रतिष्ठित अखबारों ‘प्रथम आलो’ और ‘डेली स्टार’ के दफ्तरों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं हुईं।

इस ताजा घटना के बाद अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!