जोधपुर (राजस्थान)। राजस्थान के जोधपुर स्थित भगत की कोठी रेलवे डिपो में अब ट्रेनों की सफाई ऑटोमैटिक कोच वॉशिंग प्लांट के माध्यम से आधुनिक और वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। इस अत्याधुनिक प्रणाली के जरिए न केवल ट्रेनों की बेहतर और तेज सफाई सुनिश्चित हो रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस ऑटोमैटिक कोच वॉशिंग प्लांट में 80 प्रतिशत पानी का पुनः उपयोग (रीसायक्लिंग) किया जाता है, जिससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलता है। साथ ही, इसमें लगी सेंसर-आधारित तकनीक ट्रेन के कोच की स्थिति के अनुसार पानी और ब्रश का स्वतः संचालन करती है, जिससे संसाधनों की अनावश्यक बर्बादी नहीं होती।
इस नई व्यवस्था से सफाई की गुणवत्ता में सुधार हुआ है और समय की भी बचत हो रही है। यात्रियों को अब अधिक स्वच्छ और सुरक्षित रेल कोच उपलब्ध हो सकेंगे। रेलवे प्रशासन का कहना है कि भविष्य में इस तरह की पर्यावरण-अनुकूल और तकनीक आधारित सफाई प्रणालियों को अन्य डिपो में भी लागू किया जाएगा।
Tags
Automatic Coach Washing
Bhagat Ki Kothi Depot
Eco Friendly
Indian Railways
National
Rajasthan
Water Recycling

