रामपुर मनिहारान: मृतका दीपांशी प्रकरण में पुलिस की तेजी, CO रुचि गुप्ता और कोतवाली प्रभारी ने परिवार से मिलकर दिलाया न्याय का भरोसा

सहारनपुर।
रामपुर मनिहारान क्षेत्र में विवाहिता दीपांशी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। खुराना काम्प्लेक्स कॉलोनी में सोमवार को फंदे पर लटकी दीपांशी का शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। इसी प्रकरण में मंगलवार को क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता व कोतवाली प्रभारी राधेश्याम यादव मृतका के गांव सिहखेडा पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली।
Police assures swift action in Ramupur Maniharan dowry death case.
🔶 दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन

परिवार की पीड़ा सुनने के बाद CO रुचि गुप्ता व कोतवाली प्रभारी ने साफ कहा कि—
“दो दिन के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।”
पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और मृतका को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

🔶 परिवार का गंभीर आरोप: दहेज उत्पीड़न और हत्या

मृतका के पिता चरण सिंह उर्फ सोनू ने पुलिस को दी तहरीर में पति विशाल पुत्र राजेंद्र, ससुर और सास पर दहेज उत्पीड़न और हत्या के गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिवार का कहना है कि दीपांशी को लंबे समय से परेशान किया जा रहा था और घटना के दिन उसके साथ मारपीट कर हत्या की गई।

🔶 पुलिस की शुरुआती कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

🔶 आरोपी अब भी फरार, पुलिस की तलाश जारी

कोतवाली प्रभारी राधेश्याम यादव ने बताया कि आरोपी लगातार आँख–मिचौली खेल रहे हैं, लेकिन पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

🔶 गांव में आक्रोश, न्याय की मांग तेज

सिहखेडा गांव में घटना के बाद लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों और परिजनों ने कहा कि यह सिर्फ आत्महत्या का मामला नहीं, बल्कि साजिशन हत्या है। स्थानीय महिलाएं और सामाजिक संगठनों ने भी न्याय की मांग तेज कर दी है।

दीपांशी की मौत ने एक बार फिर दहेज प्रथा और घरेलू उत्पीड़न को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस की जांच और जल्द गिरफ्तारी पर अब सभी की नजरें टिकी हैं।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!