तेज रफ्तार बनी काल, श्यामपुर फाटक पर XUV की भीषण टक्कर में चार युवकों की मौत

हरिद्वार। तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर चार परिवारों की खुशियां छीन लीं। ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में मनसा देवी रेलवे फाटक के पास मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में XUV500 कार सवार चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि कार ट्रक के नीचे घुस गई और शवों को बाहर निकालने के लिए वाहन को काटना पड़ा।
Overspeeding XUV crash kills four youths in Haridwar.
पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10:30 बजे एक XUV500 कार हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार अत्यधिक तेज गति में थी और चालक लगातार अन्य वाहनों को ओवरटेक कर रहा था। श्यामपुर फाटक के पास अचानक सड़क पर आए एक जानवर को बचाने के प्रयास में चालक ने कार को बाईं ओर मोड़ा, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का बोनट कई मीटर दूर जा गिरा।

हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों युवक वाहन में ही फंस गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन व कटर की मदद से कार को ट्रक से अलग कर शवों को बाहर निकाला गया।

ऋषिकेश कोतवाल केसी भट्ट ने बताया कि कार स्वामी की पहचान सोनू कुमार निवासी चंद्रेश्वर मार्ग, ऋषिकेश के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। जांच में सामने आया कि हादसे के समय XUV500 को धीरज जायसवाल चला रहे थे।

मृतकों की पहचान धीरज जायसवाल (31) पुत्र दीनबंधु जायसवाल, निवासी चंद्रेश्वर नगर दुर्गा मंदिर रोड, ऋषिकेश; हरिओम पांडे (22) पुत्र अरविंद कुमार, निवासी हनुमान मंदिर गुमानीवाला, ऋषिकेश; कर्ण प्रसाद (23) पुत्र तुलसी प्रसाद, निवासी लक्कड़ घाट, ऋषिकेश तथा सत्यम कुमार (20) पुत्र मंगल सिंह, निवासी गुज्जर बस्ती, ऋषिकेश के रूप में हुई है।

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तेज रफ्तार को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!