पंजाबी और बॉलीवुड संगीत जगत के चर्चित रैपर यो यो हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर साल 2026 को लेकर बड़ा संकेत दिया है। अपने संदेश में उन्होंने लिखा कि आने वाला साल पहले से कहीं ज्यादा “हॉट” और यादगार होने वाला है। इस पोस्ट के साथ ‘लेजेंडरी जाज़िब’ का जिक्र करते हुए हनी सिंह ने साफ कर दिया कि वह नए साल में अपने फैंस के लिए कुछ खास और अलग लेकर आने वाले हैं।
हनी सिंह की इस पोस्ट के बाद से ही संगीत प्रेमियों में उत्सुकता बढ़ गई है। लंबे समय से उनके नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे फैंस इसे उनकी दमदार वापसी के संकेत के तौर पर देख रहे हैं। माना जा रहा है कि 2026 में हनी सिंह नए गाने, म्यूजिक एल्बम या किसी बड़े सहयोग के जरिए एक बार फिर म्यूजिक चार्ट्स पर कब्जा जमाने की तैयारी में हैं।
सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और फैंस कमेंट्स के जरिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। हनी सिंह पहले भी अपने अनोखे स्टाइल और हिट गानों के जरिए इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके हैं, ऐसे में 2026 को लेकर उनका यह बयान संगीत जगत में नई हलचल पैदा कर रहा है।
Tags
2026 Music
Bollywood Music
Entertainment
Legendary
New Projects
Punjabi Rapper
Yo Yo Honey Singh
