सहारनपुर: दिवाली की रात रची गई थी अमित उर्फ काला की हत्या की साजिश

दिवाली की जगमगाती रात जब पूरा शहर खुशियों में डूबा था, तभी सरसावा क्षेत्र में अमित उर्फ काला की हत्या की साजिश रची जा रही थी। राधा स्वामी कॉलोनी निवासी अमित की उसी रात लोहे की रॉड और सरिए से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात ने पूरे जिले को हिला दिया था।

घटना के बाद इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया था। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने मृतक के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई थी।
Saharanpur murder case 2025 – Amit Kala killing conspiracy exposed
पुलिस के लिए यह केस बड़ी चुनौती था। लगातार जांच के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है। अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

पुलिस ने बताया कि हत्या के तीन मुख्य साजिशकर्ताओं को मुठभेड़ में घायल अवस्था में पकड़ा गया, जबकि उनके तीन अन्य साथी भी गिरफ्तार हुए हैं। इससे पहले दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था। इस प्रकार कुल 8 आरोपी सलाखों के पीछे हैं। पुलिस अब फरार अपराधी की तलाश में जुटी है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!