सहारनपुर। थाना बड़ागांव क्षेत्र के गांव भटपुरा में 16 वर्षीय आदित्य की हत्या के मामले में पुलिस की धीमी कार्रवाई को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 13 जुलाई को दिनदहाड़े हुई इस वारदात में परिजनों ने गांव के ही दो युवकों—नीरज और उत्तम—पर आदित्य की गला घोंटकर हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है।
घटना वाले दिन ग्रामीणों को खेत में आदित्य की साइकिल दूसरी ओर पड़ी मिली, जिसके बाद खोजबीन में पेड़ पर लटका शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया, जिसमें स्पष्ट हुआ कि किशोर की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और बाद में शव को फांसी पर लटकाया गया।
परिजन आरोप लगा रहे हैं कि राजनीतिक संरक्षण के चलते पुलिस अब तक नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही। बुधवार को मृतक के पिता मंजू और अन्य परिजन SSP कार्यालय पहुंचे और मामले को बड़ागांव से ननोता थाने में ट्रांसफर करने की मांग की, ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।
अधिवक्ता शिवराज ठाकुर का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद भी गिरफ्तारी न होना गंभीर सवाल खड़े करता है। वहीं स्थानीय नेता कुंवर बृजेश सिंह ने घटना के बाद गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने से परिजनों में रोष व्याप्त है। परिजन लगातार पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
.webp)