बड़गांव, सहारनपुर।
आज दिनांक 16 नवम्बर 2025 को थाना बड़गांव पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों और बाज़ारों में महिला चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान हे०क० 0692, एसआई दीक्षा, नरेन्द्र, हेड कांस्टेबल आबिद, महिला आरक्षी संगीता व प्रीति सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
चौपाल गांव मियानगी, आमवाला, चौधरी मोहल्ला, साढ़े वाला मोहल्ला, हरिजन मोहल्ला, सैनियाओं का मोहल्ला, माणे मोहल्ला, देवबंद ऑटो स्टैंड, रामपुर रोड, मेन बाजार, महाराणा प्रताप चौक, ननौता रोड, बड़गांव अड्डा, जड़ौदा रोड, मीना बाजार व दलहेड़ी चौराहा क्षेत्रों में आयोजित की गई।
पुलिस टीम ने बाजार में खरीदारी करने आई महिलाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन से संबंधित जानकारी दी।
उन्हें डिजिटल सशक्तिकरण, सरकारी योजनाओं, बच्चों से जुड़े कार्यक्रमों, अधिकारों, सुरक्षा और संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।
इसके साथ-साथ साइबर फ्रॉड और साइबर क्राइम से बचाव के तरीके तथा नए कानूनों की जानकारी भी दी गई।
पुलिस टीम ने सरकार द्वारा जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों—
1090 (वूमेन पावर लाइन), 1930 (साइबर अपराध), 108 (एंबुलेंस सेवा), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा) —के बारे में भी विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई तथा पैम्फलेट वितरित कर लोगों को जागरूक किया गया।
थाना बड़गांव पुलिस ने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।
.webp)
.webp)