भारत में पहली स्मार्ट मीटर सेमीकंडक्टर चिप लॉन्च, साल के अंत तक होगी उपलब्ध

भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी Cyient ने कैलिफोर्निया स्थित Azimuth के साथ साझेदारी करते हुए देश की पहली स्मार्ट मीटर सेमीकंडक्टर चिप लॉन्च की है। कंपनी के एमडी कृष्णा बोडनापु के अनुसार यह चिप पूरी तरह स्मार्ट मीटरों के लिए डिज़ाइन की गई है और इसे लेकर बाजार में बेहद मजबूत मांग देखने को मिल रही है।
कंपनी का कहना है कि यह चिप वर्ष के अंत तक कमर्शियल रूप से उपलब्ध हो जाएगी, जिसके बाद इसे बड़े पैमाने पर स्मार्ट मीटर निर्माताओं को सप्लाई किया जाएगा।
India’s first smart meter semiconductor chip launched, set to be commercially available by year-end.
भारत में करीब 35 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है, ऐसे में घरेलू स्तर पर बनी इस चिप की मांग तेज़ी से बढ़ने की उम्मीद है। Cyient का मानना है कि Azimuth के साथ यह साझेदारी भारतीय सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए बड़ा अवसर साबित होगी।
बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अपने उत्पादन नेटवर्क को भी मजबूत कर रही है ताकि सप्लाई में किसी तरह की कमी न रहे।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!