पश्चिम उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेल मंत्रालय ने दिल्ली–सहारनपुर वाया बागपत–शामली रेल मार्ग पर दो नई पैसेंजर ट्रेनों के संचालन की घोषणा कर दी है। आगामी 24 नवंबर को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा कौशल विकास राज्य मंत्री एवं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी बड़ौत रेलवे स्टेशन से दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
रालोद नेताओं ने कार्यक्रम को भव्य बनाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। बागपत से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने लंबे समय से इस रूट पर यात्रियों की बढ़ती समस्या को देखते हुए रेल मंत्री से नई ट्रेनों की मांग की थी, जिसे मंत्रालय ने स्वीकार करते हुए दोनों ट्रेनों को मंजूरी दे दी।
रालोद जिलाध्यक्ष डॉ. सुभाष गुर्जर ने बताया कि 24 नवंबर, सुबह 11 बजे बड़ौत स्टेशन पर शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसके बाद ग्राउंड में विशाल जनसभा भी की जाएगी। कार्यक्रम में रालोद के सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, जिला पंचायत सदस्य, नगर निकायों के चेयरमैन सहित अनेक पदाधिकारी शामिल होंगे।
नई ट्रेनों के शुरू होने से बागपत, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद और दिल्ली के लाखों यात्रियों को यात्रा में बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
Tags
Baghpat
City Saharanpur
Connectivity
Delhi-Saharanpur
Passenger Trains
Railway
Shamli
State
Uttar Pradesh
.webp)