दुबई एयर शो में हादसा: विंग कमांडर नमंश स्याल के पार्थिव शरीर को भारतीय वायुसेना ने सम्मानपूर्वक स्वदेश लाया

दुबई एयर शो 2025 में एरियल डिस्प्ले के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर नमंश स्याल की मृत्यु के बाद भारतीय वायुसेना ने उनका पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ स्वदेश लाया।
सदर्न एयर कमांड IAF मीडिया को-ऑर्डिनेशन सेंटर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार, विंग कमांडर नमंश स्याल तेजस एयरक्राफ्ट के एरियल शो के दौरान हुए दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। भारतीय वायुसेना ने इस पूरे ऑपरेशन को “Solemn Repatriation” के रूप में अंजाम दिया, जिसमें सैन्य परंपराओं के अनुसार सम्मान दिया गया।
Indian Air Force solemnly repatriates the mortal remains of Wing Commander Namansh Syal after the fatal Tejas crash at Dubai Air Show 2025.
इस दुखद घटना ने भारतीय रक्षा समुदाय और एयर फोर्स परिवार को गहरी शोक में डाल दिया है। दुबई एयर शो में दुनिया के कई देशों के प्रतिनिधियों ने भी भारतीय वायुसेना के इस साहसी पायलट को श्रद्धांजलि दी।
सरकार और वायुसेना के शीर्ष अधिकारी पार्थिव शरीर के स्वदेश पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार की औपचारिकताओं में शामिल होंगे।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!