यूपी पुलिस ध्वज दिवस: डीजीपी डीएस चौहान ने सीएम योगी को लगाया फ्लैग पिन, राज्यभर में धूमधाम से मनाया गया दिवस

यूपी पुलिस ध्वज दिवस, डीजीपी डीएस चौहान, सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश पुलिस, पुलिस फ्लैग पिन, 23 नवंबर.

यूपी पुलिस ध्वज दिवस के अवसर पर डीजीपी डीएस चौहान ने सीएम योगी आदित्यनाथ को फ्लैग पिन लगाकर पुलिस बल को सम्मानित किया और राज्यभर में ध्वज दिवस की धूमधाम से मनाई गई।

लखनऊ, 23 नवंबर: आज 23 नवंबर को यूपी पुलिस ध्वज दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) डीएस चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुलिस फ्लैग पिन लगाया और उन्हें पुलिस ध्वज का प्रतीक चिह्न भी सौंपा।
On the occasion of UP Police Flag Day, DGP DS Chauhan presented a flag pin to CM Yogi Adityanath, who praised the state's police force for their dedication and service.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिन के मौके पर ट्वीट करके उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ कर्मचारियों को ‘पुलिस ध्वज दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश पुलिस के समस्त कार्मिकों को पुलिस ध्वज दिवस की बधाई! उनकी समर्पण, संवेदनशीलता और सेवा पर हमें गर्व है।”

यह दिन ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि 23 नवंबर, 1952 को भारत के पहले प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने यूपी पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया था। यह पहला अवसर था जब किसी राज्य पुलिस बल को इस तरह का सम्मान प्राप्त हुआ। इस ध्वज में ऊपर लाल और नीचे नीला रंग है, जो पुलिस बल की ताकत और समर्पण को दर्शाता है। इसी दिन पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) को भी ध्वज प्रदान किया गया था।

यूपी पुलिस ध्वज दिवस राज्यभर में थानों, चौकियों और पुलिस कार्यालयों में धूमधाम से मनाया गया। इस दिन का आयोजन पुलिस बल के अनुशासन, कार्यकुशलता और जनता के प्रति उनकी सेवा भावना को सम्मानित करने के लिए किया जाता है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!