देवबंद पुलिस–बदमाशों की मुठभेड़: एक बदमाश गोली लगने से घायल, दूसरा जंगल में फरार

देवबंद में चंदपुर कायस्थ के भट्टे पर बुधवार देर शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मंगलौर चौकी पुलिस जब चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही दोनों युवक अपनी बाइक छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे।

भागते समय बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश अहमद (26 वर्ष) पुत्र बदर निवासी कायस्थवाड़ा गोली लगने से घायल हो गया। अहमद देवबंद कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और चोरी सहित कई मामलों में वांछित बताया जा रहा है।
Police encounter in Deoband: one criminal injured, another absconding during vehicle checking near Chandpur Kayasth brick kiln.
दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस ने इलाके में कॉम्बिंग अभियान तेज कर दिया है।

सीओ अभितेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया और मुठभेड़ से जुड़ी जानकारी मीडिया को दी।

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम
थाना प्रभारी अमर पाल शर्मा, मंगलौर चौकी इंचार्ज अजब सिंह, एसआई हेमंत भारती, हेड कांस्टेबल शमीम अहमद, ब्रह्म प्रकाश, कांस्टेबल सचिन व श्रीकृष्ण रावल शामिल रहे।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!