नई दिल्ली। राजधानी के वसंत विहार इलाके में कमला पसंद और राजश्री पान मसाला समूह के मालिक परिवार की बहू दीप्ति चौरसिया (40) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है, हालांकि उसमें किसी पर स्पष्ट आरोप नहीं लगाया गया। घटना के बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दी है, जिसमें आत्महत्या के लिए उकसाए जाने की आशंका जताई गई है।
पुलिस के अनुसार, दीप्ति अपने घर के कमरे में चुनरी से लटकी पाई गईं। देर शाम जब दरवाज़ा काफी देर तक नहीं खुला तो परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। दीप्ति की शादी 2010 में हरप्रीत चौरसिया से हुई थी और उनका 14 साल का बेटा भी है। कई रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि हरप्रीत ने कुछ समय पहले दक्षिण भारत की एक अभिनेत्री से दूसरी शादी कर ली थी। इसी को लेकर परिवार में लंबे समय से तनाव और विवाद चलने की बात सामने आ रही है।
वसंत विहार थाना पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह घटना पूरी तरह आत्महत्या है या किसी प्रकार का मानसिक या पारिवारिक दबाव इसके पीछे कारण था। पुलिस बयान दर्ज कर रही है और कॉल डिटेल्स तथा डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।
News Source: https://jaihindjanab.com/whats-the-point-of-living-if-trust-is-broken-in-a-relationship-kamala-pasands-daughter-in-law-disapproves-of-her/
Tags
Business
Crime
crime news
Deepti Chaurasia
Delhi suicide
family dispute
investigation
Kamla Pasand
National
.webp)