नई दिल्ली।
भारतीय थलसेना में सैनिकों की कमी लगातार बढ़ती चिंता का कारण बनती जा रही है। वर्तमान में सेना में लगभग 1.8 लाख सैनिकों की कमी दर्ज की गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए सेना अब बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की वार्षिक भर्ती बढ़ाकर 1 लाख से अधिक कर सकती है। अभी तक यह संख्या 45,000 से 50,000 के बीच रही है।
कोविड अवधि (2020–2021) के दौरान सेना ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह रोक दिया था, जबकि हर साल 60,000–65,000 सैनिक रिटायर होते रहे। उस समय अग्निपथ योजना लागू नहीं थी और पारंपरिक भर्ती प्रणाली चल रही थी।
"इंडियन एक्सप्रेस" की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1.8 लाख जवानों की कमी को कम करने के उद्देश्य से यह बदलाव जल्द लागू किया जा सकता है।
Tags
Agniveer Recruitment
Defence Forces
Employment
Indian Army
Manpower Gap
Military Hiring
National
Soldier Shortage
.webp)