भारतीय सेना में बढ़ती कमी को पूरा करने की तैयारी, अग्निवीर भर्ती हर साल 1 लाख से अधिक हो सकती है

नई दिल्ली।
भारतीय थलसेना में सैनिकों की कमी लगातार बढ़ती चिंता का कारण बनती जा रही है। वर्तमान में सेना में लगभग 1.8 लाख सैनिकों की कमी दर्ज की गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए सेना अब बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सेना अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की वार्षिक भर्ती बढ़ाकर 1 लाख से अधिक कर सकती है। अभी तक यह संख्या 45,000 से 50,000 के बीच रही है।
Indian Army plans to increase annual Agniveer recruitment to over 1 lakh to address a shortage of nearly 1.8 lakh soldiers.
कोविड अवधि (2020–2021) के दौरान सेना ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह रोक दिया था, जबकि हर साल 60,000–65,000 सैनिक रिटायर होते रहे। उस समय अग्निपथ योजना लागू नहीं थी और पारंपरिक भर्ती प्रणाली चल रही थी।

"इंडियन एक्सप्रेस" की रिपोर्ट के अनुसार लगभग 1.8 लाख जवानों की कमी को कम करने के उद्देश्य से यह बदलाव जल्द लागू किया जा सकता है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!