गोल्ड मेडल जीतकर लौटे वेटलिफ्टरों का भव्य सम्मान समारोह

नागल। मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में चौधरी कलीराम डिग्री कॉलेज, नागल के तीन खिलाड़ियों — आमिर, साकिम और अदिति — ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर कॉलेज का गौरव बढ़ाया।

क्लोज प्रतियोगिता कोटा स्थित आईआईएमटी कॉलेज में आयोजित की गई थी, जहां साकिम ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में, आमिर ने 88 किलोग्राम भार वर्ग में तथा अदिति ने 86 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
College weightlifters return with gold medals and are honored in a special ceremony.

उनकी इस उपलब्धि पर चौधरी कलीराम डिग्री कॉलेज में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज सचिव रजनीश नोसरान और प्राचार्य अमित चौहान ने तीनों खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर शक्ति सिंह, सुधीर कुमार, रवि कुमार, संजय कश्यप, निशा, खुशी, रजनी शर्मा, कीर्ति त्यागी, साक्षी शर्मा सहित अन्य छात्र-छात्राएं और स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!