दिल्ली प्रदूषण प्रदर्शन में माओवादी मदवी हिड़मा के पोस्टर, हंगामा बढ़ा—पुलिस ने कई प्रदर्शनकारी पकड़े

दिल्ली के इंडिया गेट पर रविवार शाम वायु प्रदूषण के विरोध में किया गया धरना अचानक विवादों में घिर गया, जब प्रदर्शनकारियों के बीच माओवादी कमांडर मदवी हिड़मा के पोस्टर लहराते देखे गए। पिछले सप्ताह आंध्र प्रदेश में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हिड़मा की तस्वीरों के प्रदर्शन से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।

स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट पर यातायात अवरुद्ध करने की कोशिश की और उन्हें हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे करने का आरोप लगा। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से धरना हटवाया और सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया, जिसमें जंतर-मंतर को ही दिल्ली में प्रदर्शनों का अधिकृत स्थल बताया गया है।
Posters of Maoist commander Madvi Hidma at a Delhi pollution protest spark controversy, leading to clashes, pepper-spray allegations, and multiple detentions.
घटना के बाद पुलिस ने 15 से 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।
इधर, दिल्ली के विकास मंत्री कपिल मिश्रा ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि “प्रदूषण के बहाने दिल्ली में जिहादी और नक्सली विचारधारा फैलाने की कोशिश की जा रही थी, जिस पर पुलिस का कदम उचित है।”

Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!