बीजेपी नेता अमित मालवीय का दावा: भारत के खिलाफ चल रहा है ‘कोऑर्डिनेटेड ग्लोबल ऑपरेशन’

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि भारत के खिलाफ एक संगठित वैश्विक साजिश चल रही है। मालवीय ने लिखा कि एक्स द्वारा लोकेशन डिटेल्स दिखाए जाने के बाद यह बात सामने आई है कि बड़ी संख्या में ऐसे हैंडल, जो कांग्रेस समर्थक बताए जाते हैं, हिंदू विरोधी नैरेटिव फैलाते हैं या भारत में जातिगत तनाव बढ़ाने की कोशिश करते हैं, वे वास्तव में भारत से ऑपरेट ही नहीं हो रहे हैं।

उनके मुताबिक, कई हैंडल पाकिस्तान, बांग्लादेश, एशिया के अन्य देशों और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से संचालित किए जा रहे हैं। इसके अलावा, अधिकांश ऐसे अकाउंट अपनी पहचान छिपाने के लिए कई बार अपने यूज़रनेम बदल चुके हैं।
BJP’s Amit Malviya alleges a coordinated global operation is spreading anti-India narratives via foreign-operated social media handles.
मालवीय ने आरोप लगाया कि यह पैटर्न इस बात की ओर इशारा करता है कि भारत के सामाजिक विमर्श को प्रभावित करने के लिए फेक न्यूज फैलाने और देश के भीतर सामाजिक विभाजन को बढ़ाने का एक ‘कोऑर्डिनेटेड ग्लोबल ऑपरेशन’ चलाया जा रहा है। उनके इस बयान ने डिजिटल सुरक्षा, विदेशी दखल और सोशल मीडिया पर गलत सूचना के प्रसार को लेकर नई बहस छेड़ दी है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!