दिल्ली प्रशासन में बड़ा बदलाव: अब होंगे 13 जिले, 39 SDM ऑफिस; जनता को मिलेगी तेज और पारदर्शी सेवाएं

दिल्ली सरकार ने राजधानी में प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब दिल्ली में 11 जिलों को बढ़ाकर 13 जिले किया जाएगा, जबकि SDM ऑफिस की संख्या 33 से बढ़ाकर 39 कर दी जाएगी।
इस निर्णय का उद्देश्य नागरिकों को समय पर सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराना, सरकारी दफ्तरों में भीड़ कम करना और प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ाना है।
Delhi to get 13 districts and 39 SDM offices soon after cabinet approval, pending LG’s nod.
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब यह प्रस्ताव उपराज्यपाल (LG) की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। LG की मंजूरी मिलते ही नया प्रशासनिक ढांचा लागू कर दिया जाएगा।

सरकार का मानना है कि बढ़ती जनसंख्या और तेज गति से फैलते शहरी क्षेत्रों को देखते हुए यह बदलाव बेहद जरूरी था, जिससे जनता को अपने नजदीक ही सरकारी कार्यों का समाधान मिल सकेगा।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!