दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
संगठित अभियान में क्राइम ब्रांच की टीम ने 10 अत्याधुनिक पिस्टल बरामद की हैं, जिनमें पांच तुर्की में निर्मित और तीन चीन निर्मित पिस्टल शामिल हैं। इन हथियारों की सप्लाई दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में की जाने की योजना थी।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, तस्करों का नेटवर्क विदेशों से अवैध हथियार मंगाकर देश में विभिन्न आपराधिक गिरोहों को बेचने का काम कर रहा था। प्रारंभिक जांच में ISI कनेक्शन की पुष्टि होने से सुरक्षा एजेंसियों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस जल्द ही इस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की तैयारी कर रही है।
News Source: https://www.facebook.com/share/p/1Cyk75iskc/
Tags
arms trafficking
Crime
Crime Branch
Delhi Police
illegal weapons
international racket
ISI link
National
