मिर्ज़ापुर–सहारनपुर मार्ग पर स्थित हथनीकुंड बैराज पुल पर उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तर प्रदेश की सीमा पार कर हरियाणा में प्रवेश कर रही एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में सवार लोगों ने घबराते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना के दौरान कई अन्य वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियाँ रोककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई भी वाहन के पास नहीं जा सका। सूचना मिलते ही यूपी और हरियाणा दोनों राज्यों की बैराज पुलिस मौके पर पहुँची। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में कार को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। सौभाग्य से किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।
Tags
car fire
Haryana-UP border
Hathnikund Barrage
Local
Mirzapur
passengers escape
road accident
Saharanpur
.webp)