हथनीकुंड बैराज पुल पर चलती कार में अचानक लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान

मिर्ज़ापुर–सहारनपुर मार्ग पर स्थित हथनीकुंड बैराज पुल पर उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तर प्रदेश की सीमा पार कर हरियाणा में प्रवेश कर रही एक चलती कार में अचानक भीषण आग लग गई। कार में सवार लोगों ने घबराते हुए तुरंत वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।

घटना के दौरान कई अन्य वाहन चालकों ने अपनी गाड़ियाँ रोककर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई भी वाहन के पास नहीं जा सका। सूचना मिलते ही यूपी और हरियाणा दोनों राज्यों की बैराज पुलिस मौके पर पहुँची। राहगीरों और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
A moving car caught fire on the Hathnikund Barrage bridge, but all passengers escaped by jumping out in time.
आग की लपटों ने कुछ ही मिनटों में कार को पूरी तरह जलाकर राख कर दिया। सौभाग्य से किसी जनहानि की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जाँच की जा रही है।
Previous Post Next Post

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!