कानपुर साकेत नगर इलाके में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे मोहल्ले को सन्न कर दिया है। शहर के एक होनहार छात्र, जिसने कभी अपनी बुद्धिमत्ता से पूरे जिले में नाम रोशन किया था, ने 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले मौत को गले लगा लिया।
ब्रज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज के 17 वर्षीय छात्र रौनक पाठक का शव उनके घर में पाया गया। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार को हुई, जब रौनक को कुछ ही घंटों बाद फिजिक्स (भौतिकी) की प्री-बोर्ड परीक्षा में शामिल होना था।
होनहार था रौनक, कोचिंग ने माफ कर दी थी फीस
रौनक पढ़ाई में बेहद मेधावी था। साल 2023 में उसने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे जिले में टॉप किया था। उसकी इस उपलब्धि को देखते हुए उसकी कोचिंग संस्था ने उसे पूरी फीस माफी (स्कॉलरशिप) भी दी थी। ऐसे में, एक टॉपर छात्र द्वारा परीक्षा से ठीक पहले ऐसा खौफनाक कदम उठाना हर किसी के लिए एक पहेली बना हुआ है।
पड़ोसियों और जानकारों के बीच इस घटना के बाद से गहरा शोक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि क्या रौनक पर पढ़ाई का अत्यधिक दबाव था या इसके पीछे कोई और वजह है। यह घटना एक बार फिर छात्रों पर परीक्षा के मानसिक दबाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।
