राज्यमंत्री क्षेत्र में जब यह हाल है, तो दूसरे क्षेत्र के स्कूलों में हाल कैसा होगा
संवाद न्यूज एजेंसी,
बड़गांव। लोक निर्माण राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह की देवबंद विधान सभा क्षेत्र के गांव बहेड़ा स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के स्थानांतरण से पिछले दो सत्रों में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते पूरी तरह से बेपटरी हो गई है। बहेड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय से विभाग ने दो वर्ष पूर्व तीन में से दो शिक्षकों का स्थानांतरण तो कर दिया गया लेकिन दूसरा शिक्षा सत्र पूरा होने को है अभी तक नए शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पाई है। अपने बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता देख अभिभावकों में आक्रोश बना हुआ है। उन्होंने जल्द शिक्षकों की तैनाती न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
फोटो- बहेड़ा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का फोटो
जबकि ग्राम प्रधान के नेतृत्व में कई बार गांव के लोगों का प्रतिनिधिमंडल राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह एंव बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिल चुका है। लेकिन आज तक वहीं ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले दो सत्र पहले बहेड़ा के इस विद्यालय में तीन शिक्षक तैनात हुआ करते थे। गत शिक्षा सत्र में विभाग द्वारा दो शिक्षकों का यहां से स्थानांतरण कर दिया गया था। अब विद्यालय मात्र एक ही शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है। ऐसे में 105 विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित हो रही है। जबकि विभागीय शेड्यूल के मुताबिक 105 विधार्थियों पर कम से कम तीन शिक्षकों की तैनाती अवश्य होनी चाहिए।
किसान सहकारी समिति ड़ायरेक्टर ओमपाल सिंह चौहान ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर शिक्षक की तैनाती का आश्वासन दिया था। लेकिन आज भी इस शिक्षा सत्र में 105 बच्चों का भविष्य मात्र एक शिक्षक के भरोसे है।
ग्राम प्रधान रमेश कश्यप का कहना है राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने एक माह पूर्व ग्रामीणों की मांग पर विभाग के उच्चाधिकारियों को फोन करते हुए अगले दो दिन इस मामले रिपोर्ट देने के लिए कहा था लेकिन बावजूद इसके आज तक भी विद्यालय में शिक्षक की तैनाती नहीं हो पाई है।
पूर्व प्रधान संजू राणा का कहना है कि लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह की विधान सभा क्षेत्र के गांव बहेड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय का जब यह हाल है तो दूसरे विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले विद्यालयों का क्या हाल होगा।
------------------
अशोक कुमार
Tags
Administration
Bahera Village
Behra
Education
Local
Saharanpur
Students
Teacher Shortage
UP Schools
