हरिद्वार।
हरिद्वार जनपद में लैब टेक्नीशियन वसीम की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने 11 महीने बाद बड़ी सफलता हासिल की है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी होमगार्ड को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला इश्क, बदले और साजिश की खौफनाक कहानी सामने लाता है।
पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी 2025 को कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में लैब टेक्नीशियन वसीम की चलती बाइक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद कोतवाली रानीपुर में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन शुरुआती दौर में पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। मामले में प्रगति न होने पर एसएसपी हरिद्वार ने कड़ी नाराजगी जताते हुए हर पहलू से जांच के निर्देश दिए थे।
इसके बाद रानीपुर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने डिजिटल साक्ष्यों, कॉल डिटेल, सोशल मीडिया गतिविधियों और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच शुरू की। लंबी और सूक्ष्म जांच के बाद 22 दिसंबर 2025 को पुलिस ने संदिग्ध आरोपी को स्कूटी सहित गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया।
जांच में सामने आया कि आरोपी वर्ष 2015 में होमगार्ड में भर्ती हुआ था। मृतक वसीम द्वारा आरोपी की महिला मित्र को लगातार फोन कॉल और संदेश भेजकर परेशान किए जाने से आरोपी आक्रोशित था। इसी का बदला लेने के लिए उसने सोशल मीडिया के माध्यम से वसीम की रेकी की और हत्या की साजिश रची।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपनी महिला मित्र की स्कूटी को दूसरी चाबी से खोलकर वसीम का पीछा किया और ग्राम गढ़ के पास चलती बाइक पर तमंचे से गोली मार दी, जिससे वसीम की मौके पर ही मौत हो गई।
