नई दिल्ली।
संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर ने देशभर के सभी डाक परिमंडलों (पोस्टल सर्किलों) के प्रदर्शन की विस्तृत समीक्षा करते हुए डाक विभाग (DoP) को आधुनिकीकरण की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में सेवा दक्षता, वित्तीय समावेशन, राजस्व अनुशासन और तकनीक आधारित सुधारों पर विशेष फोकस किया गया।
राज्य मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि नागरिक सेवा और राजस्व की स्थिरता साथ-साथ चलनी चाहिए। उन्होंने डाक विभाग को डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करने, ग्रामीण और दूरदराज़ क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन बढ़ाने तथा संसाधनों के बेहतर उपयोग पर ध्यान देने की सलाह दी।
डॉ. चंद्र शेखर ने इंडिया पोस्ट को रणनीतिक व्यवसाय विस्तार (Strategic Business Growth) की दिशा में कार्य करने और क्षेत्रीय स्तर पर अपनी पहुंच को और सशक्त करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी और डेटा आधारित निर्णयों से डाक सेवाओं को भविष्य के अनुरूप बनाया जा सकता है।
मासिक समीक्षा बैठक के दौरान परिमंडलों के कार्य प्रदर्शन, तकनीकी सुधारों, डाक सेवाओं की गुणवत्ता और राजस्व बढ़ाने के प्रयासों की गहन समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि इंडिया पोस्ट का विशाल नेटवर्क देश के 1.4 अरब नागरिकों की सेवा की क्षमता रखता है और इसे अनुकूलित संसाधनों व आधुनिक सेवाओं के साथ और प्रभावी बनाया जाना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि डाक विभाग बदलती जरूरतों के अनुरूप खुद को ढाले और नागरिकों को तेज़, भरोसेमंद और समावेशी सेवाएं उपलब्ध कराए।

