छुटमलपुर
थाना फतेहपुर क्षेत्र में एटीएम बदलकर ठगी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वादी की तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 15,000 रुपये निकाल लेने के संबंध में थाना फतेहपुर पर मुकदमा संख्या 376/25 धारा 318(4) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में और थानाध्यक्ष विनय शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम ने अभियुक्त अश्वनी चौहान उर्फ काका, पुत्र स्व0 श्यामलाल, निवासी मोहल्ला लक्ष्मीनगर, गलीरा चौक, थाना सदर बाजार, जनपद सहारनपुर को रुड़की रोड से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 04 एटीएम कार्ड तथा 8,000 रुपये नकद बरामद किए गए।
बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) व 317(3) बीएनएस की वृद्धि की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए उसे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह एटीएम से पैसे निकालने आए लोगों, विशेषकर बुजुर्गों, को मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लेता था और बाद में उनके खातों से रुपये निकाल लेता था। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।
