रुड़की में बांद्रा एक्सप्रेस की चेन पुलिंग के बाद अफगानी नागरिक गिरफ्तार, बिना वीजा-पासपोर्ट कर रहा था अवैध निवास

रुड़की। रेलवे स्टेशन रुड़की पर बांद्रा एक्सप्रेस में हुई चेन पुलिंग की घटना के बाद चलाए गए चेकिंग अभियान में पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध विदेशी नागरिक को पकड़ा गया, जिसकी पहचान बाद में अफगानिस्तान के नागरिक के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि आरोपी बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के लंबे समय से भारत में अवैध रूप से निवास कर रहा था।
Afghan national arrested in Roorkee train checking.
घटना रविवार की बताई जा रही है, जब रुड़की से रवाना हुई बांद्रा एक्सप्रेस में अचानक चेन पुलिंग की गई। इस पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा स्टेशन परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। पूछताछ और दस्तावेजों की जांच करने पर उसकी पहचान अफगान नागरिक के रूप में हुई।

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी का वीजा लगभग चार वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वह भारत में अवैध रूप से रह रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी उप निरीक्षक सुरक्षा बल चौकी रुड़की कमलेश प्रसाद ने हमराह आरक्षी सुंदर सिंह के साथ आरोपी को आवश्यक कागजातों सहित कोतवाली गंगनहर पुलिस के सुपुर्द किया।

कोतवाली गंगनहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 626/25 के तहत The Immigration and Foreigners Act, 2025 में केस दर्ज कर लिया है। साथ ही पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दे दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके भारत में प्रवेश तथा निवास से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम जीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह, निवासी नहिया, थाना नहिया, जनपद कंधार, अफगानिस्तान बताया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!