नगरायुक्त शिपू गिरि ने 135 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया निरीक्षण, समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश

सहारनपुर। नगरायुक्त श्री शिपू गिरि ने मंगलवार को नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ढमोला नदी के दूसरी ओर निर्माणाधीन 135 एमएलडी क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति, निर्माण गुणवत्ता और कार्य की गति की विस्तार से समीक्षा की।

Municipal Commissioner Shipu Giri reviewed the progress of the 135 MLD sewage treatment plant and directed timely completion of the project.

मौके पर ही नगरायुक्त ने उपजिलाधिकारी सदर, जल निगम एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना से जुड़ी आवश्यकताओं पर चर्चा की। इस दौरान प्लांट के सुचारु संचालन एवं भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अतिरिक्त भूमि की आवश्यकता पर भी विचार-विमर्श किया गया और संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

नगरायुक्त शिपू गिरि ने कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यह परियोजना शहर की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण से सीधे जुड़ी है, इसलिए किसी भी स्तर पर कार्य में देरी या रुकावट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तय समयसीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा किया जाए, ताकि शहरवासियों को इसका लाभ जल्द मिल सके।

उन्होंने यह भी कहा कि 135 एमएलडी का यह प्लांट स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के लक्ष्यों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे ढमोला नदी के प्रदूषण पर नियंत्रण के साथ-साथ नगर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!