एसएसबी के 62वें स्थापना दिवस पर वीर जवानों को सम्मान, डीजी आईटीबीपी प्रवीण कुमार ने दी बधाई

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 62वें स्थापना दिवस के अवसर पर देशभर में उत्साह और गौरव का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर आईटीबीपी के महानिदेशक श्री प्रवीण कुमार, आईपीएस ने एसएसबी के सभी अधिकारियों एवं जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
SSB


Warm greetings extended to SSB personnel on its 62nd Raising Day, honoring their service and dedication to the nation.
डीजी प्रवीण कुमार ने अपने संदेश में कहा कि एसएसबी के जवानों ने वर्षों से सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रहित में अद्वितीय योगदान दिया है। “सेवा, सुरक्षा और राष्ट्र प्रथम” के मूल मंत्र के साथ एसएसबी के कार्मिक हर चुनौती का डटकर सामना करते आए हैं।

उन्होंने कहा कि दुर्गम सीमाई क्षेत्रों में कठिन परिस्थितियों के बावजूद एसएसबी के जवान जिस निष्ठा, अनुशासन और साहस के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं, वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत है। स्थापना दिवस के अवसर पर जवानों के बलिदान, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को नमन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) तथा गृह मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से भी इस मौके पर एसएसबी के योगदान को सराहा गया और देश की सुरक्षा में उनकी अहम भूमिका को रेखांकित किया गया।
और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!