नागल। इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, सहारनपुर में स्कूल स्तर के छात्रों के लिए यूथ टेक्निकल कार्निवल के अंतर्गत विज्ञान प्रदर्शनी एवं ड्राइंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने संस्था सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ, निदेशक डॉ. अंजू वालिया और अतुल नैब के साथ दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त डॉ. रूपेश कुमार ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान प्रोजेक्ट और मॉडलों का अवलोकन किया और उनकी रचनात्मक सोच तथा मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित होता है और वे भविष्य में नवाचार के नए आयाम स्थापित कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए प्लास्टिक के कम उपयोग और जल संरक्षण को समय की आवश्यकता बताया।
इस प्रतियोगिता में सहारनपुर, नागल, तल्हेड़ी बुजुर्ग, देवबंद, गागलहेड़ी और छुटमलपुर सहित विभिन्न क्षेत्रों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में जे.वी. जैन इंटर कॉलेज, सहारनपुर के बिलाल, मुजस्सम और सानिध्य सैनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरा स्थान आर्य कन्या इंटर कॉलेज, गिल कॉलोनी की दक्षि चौहान और निधि को मिला, जबकि आरडी इंटरनेशनल स्कूल, तल्हेड़ी के नैना राणा, कनक शर्मा, भूमिका, निशा गौतम और वैश्वी पाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
नॉन-वर्किंग मॉडल वर्ग में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की आशिया मलिक प्रथम रहीं। भारतीय इंटर कॉलेज, तल्हेड़ी की ईशा, मीनाक्षी और इशिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि गुरु नानक इंटर कॉलेज, सहारनपुर के विनीत, राजीव कश्यप और कार्तिक को तृतीय स्थान मिला।
ड्राइंग प्रतियोगिता में आरडी इंटरनेशनल स्कूल, तल्हेड़ी की इलमा ने प्रथम, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, सहारनपुर की संजना ने द्वितीय और भलस्वा इंटर कॉलेज की नबिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा त्यागी और ज्योति भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर आशुतोष गुप्ता और सूर्यकांत का विशेष सहयोग रहा। अंत में संस्था सचिव संकल्प कुलश्रेष्ठ ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
