अवैध खनन सामग्री ले जाते तीन डंपर जब्त, पुलिस-राजस्व की संयुक्त कार्रवाई

चिलकाना। अवैध खनन और उसके परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चिलकाना पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन डंपर वाहनों को पकड़कर सीज किया है। सभी वाहन अवैध रूप से खनन सामग्री का ओवरलोड परिवहन करते पाए गए।

Police and revenue officials seized three dumpers involved in illegal mining transport.

पुलिस सूत्रों के अनुसार एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर जनपद में अवैध खनन के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी सिटी नगर और क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने चिलकाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान तीन डंपर संदिग्ध अवस्था में रोके गए। जांच करने पर पाया गया कि तीनों वाहनों में क्षमता से अधिक खनन सामग्री भरी हुई थी और परिवहन से संबंधित वैध अभिलेख भी संतोषजनक नहीं थे। इसके बाद टीम ने तीनों डंपरों को मौके से कब्जे में लेकर थाना परिसर लाकर सीज कर दिया।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस और प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

और नया पुराने

ads

ads

Manoj Pundir

Contact Us

Subscribe to Jan Raj News

MK AI ChatBot

Subscribe to Jan Raj News

✅ Jan Raj News added to Home Screen!