चिलकाना।
क्षेत्र के गांव मलकपुर में मनरेगा योजना के तहत प्रस्तावित नाले की खुदाई को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची और मौके पर नाले की पुनः निशानदेही व पैमाइश की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रामीणों में समाधान की उम्मीद जगी है।
बताया जा रहा है कि ग्राम मलकपुर की वर्तमान ग्राम प्रधान शबाना प्रवीन द्वारा गांव की लगभग पांच सौ बीघा कृषि भूमि से जल निकासी की व्यवस्था के लिए मनरेगा योजना के अंतर्गत नाले की खुदाई कराई जा रही थी। इसी बीच गांव चैनपुरा निवासी कुछ ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए कार्य को बीच में ही रुकवा दिया और खुदाई किए गए हिस्से को बंद करा दिया था, जिससे कार्य अधूरा रह गया।
इस मामले को लेकर गांव मलकपुर निवासी मुरसलीन पुत्र शब्बीर ने जिलाधिकारी सहारनपुर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर नाले के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने के लिए पुनः निशानदेही कराने की मांग की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को नाले की पुनः निशानदेही कराने तथा चिलकाना थाना प्रभारी को गांव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए थे।
गुरुवार को जिलाधिकारी के आदेशानुसार राजस्व विभाग की टीम गांव मलकपुर पहुंची और मौके पर पैमाइश की। इस संबंध में क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार ने बताया कि नाले से संबंधित भूमि की पैमाइश कर ली गई है और जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार की जाएगी।
पैमाइश के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार, सहायक लेखपाल गौतम, चिलकाना थाने से उप निरीक्षक चंद्रपाल सिंह के अलावा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुबैर अहमद, भाजपा नेता इसरार तथा अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। प्रशासनिक उपस्थिति के बीच पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।
