लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेले जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की शुरुआत मंगलवार को कम दृश्यता (लो विज़िबिलिटी) के कारण तय समय पर नहीं हो सकी। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम के समय अचानक धुंध और कोहरे की स्थिति बन गई, जिससे खिलाड़ियों और अंपायरों को मैदान में उतरने में कठिनाई हुई।
मैच अधिकारियों ने हालात का जायजा लेने के बाद सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए खेल को कुछ समय के लिए टालने का फैसला किया। मैदान पर मौजूद फ्लडलाइट्स के बावजूद विज़िबिलिटी इतनी कम थी कि गेंद को साफ देख पाना मुश्किल हो रहा था। इसी कारण अंपायरों ने कप्तानों से चर्चा कर खेल शुरू न करने का निर्णय लिया।
इकाना स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ मौजूद थी, जो मौसम साफ होने का इंतजार करती नजर आई। इस मुकाबले का सीरीज के लिहाज से भी खास महत्व है, क्योंकि दोनों टीमें निर्णायक बढ़त बनाने के इरादे से मैदान में उतरने वाली थीं।
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ में सर्दी बढ़ने के साथ ही देर शाम धुंध छाने की संभावना पहले से जताई गई थी। आयोजकों और प्रसारकों की नजर लगातार मौसम और दृश्यता पर बनी हुई है। मैच शुरू करने या ओवरों में कटौती को लेकर अंतिम फैसला हालात सामान्य होने के बाद ही लिया जाएगा।
