साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ब्लॉकबस्टर फिल्मों KGF और ‘सलार’ के को-डायरेक्टर रहे कीर्तन नादगौड़ा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके चार साल के मासूम बेटे सोनारश नादगौड़ा का एक दर्दनाक हादसे में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि बच्चा लिफ्ट में फंस गया था, जिसके बाद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
Photo Source: Social media
इस हृदयविदारक घटना से न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री, बल्कि उनके चाहने वालों में भी गहरा शोक है। परिवार पर आए इस अचानक संकट ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। कीर्तन नादगौड़ा हाल ही में तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में बतौर निर्देशक अपनी नई पारी की शुरुआत कर रहे थे।
इस दुखद समाचार पर आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने सोशल मीडिया के जरिए संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि कीर्तन नादगौड़ा के बेटे का असमय निधन दिल को झकझोर देने वाला है। उन्होंने इस कठिन समय में कीर्तन नादगौड़ा और उनकी पत्नी समृद्धि पटेल के प्रति गहरी संवेदना जताई और ईश्वर से परिवार को इस अपार दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
फिल्म जगत से जुड़े कई कलाकारों और तकनीशियनों ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। एक मासूम बच्चे की इस तरह अचानक मौत ने सभी को भीतर तक हिला दिया है।
