बड़गांव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बड़गांव पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार शाम पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपये का इनामी व शातिर गौकश अभियुक्त घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका एक साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 दिसंबर 2025 की शाम प्रभारी निरीक्षक बड़गांव पुलिस टीम के साथ चन्द्रपुर मजबता अंडरपास के पास सघन चेकिंग व गश्त कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम चन्द्रपुर मजबता की ओर से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर दोनों नहीं रुके और जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे।
भागते समय कुछ दूरी पर कच्चे रास्ते के कारण उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस टीम के नजदीक आने पर बदमाशों ने दोबारा पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान इसरार पुत्र राशिद, निवासी ग्राम चकवाली, थाना रामपुर मनिहारान, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। वह थाना बड़गांव का 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश है और गौकशी के कई मामलों में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी इलियास पुत्र शरीफ, निवासी ग्राम चकवाली, थाना बड़गांव, अंधेरे व घने जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।
पुलिस ने घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP11CK3642) बरामद की गई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश इसरार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके विरुद्ध थाना बड़गांव व रामपुर मनिहारान में गौवध अधिनियम, आर्म्स एक्ट, बीएनएस तथा गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
Tags
Badgaon
Country Liquor
Crime Control
Excise Act
Illegal Liquor
Local
Saharanpur police
UP Police
