सहारनपुर: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी साफ दिखने लगा है। जनपद सहारनपुर में पिछले कुछ दिनों से जारी घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने जिले के सभी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी कर दिया है।
मंगलवार (16 दिसंबर) को जारी किए गए आदेश के मुताबिक, अब जिले के सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से खुलेंगे और दोपहर 2:30 बजे तक चलेंगे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश केवल सरकारी स्कूलों पर ही नहीं, बल्कि जिले में संचालित सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा। इसमें राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई (CBSE), आईसीएसई (ICSE), संस्कृत बोर्ड और मदरसा बोर्ड के सभी स्कूल शामिल हैं।
किन कक्षाओं पर होगा असर?
यह समय परिवर्तन प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक की सभी कक्षाओं के लिए प्रभावी होगा। छोटे बच्चों को सुबह की ठिठुरन से बचाने और घने कोहरे में होने वाले सड़क हादसों के जोखिम को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।
कब तक रहेगा यह समय?
फिलहाल यह व्यवस्था 20 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी। इसके बाद मौसम के मिजाज को देखते हुए आगे का निर्णय लिया जाएगा। डीआईओएस डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने सभी प्रधानाचार्यों और स्कूल प्रबंधकों को चेतावनी दी है कि आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए। यदि कोई स्कूल पुराने समय पर खुलता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
