10 देशों के एक हजार से ज्यादा लोगों से करीब 970 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले कुख्यात ठग रविंद्रनाथ सोनी के खिलाफ शिकायतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक उसके खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। इनमें से दो मामलों में उसके करीबी और अभिनेता सूरज जुमानी को भी आरोपी बनाया गया है।
मंगलवार को एक महिला सहित तीन नए पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर अपनी शिकायतें सौंपीं। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि सोनी ने आकर्षक निवेश योजनाओं के नाम पर उन्हें अपने जाल में फंसाया और भारी रकम हड़प ली।
इस बीच, विशेष जांच टीम (एसआईटी) की जांच में कई अहम खुलासे सामने आए हैं। जांच में पता चला है कि रविंद्रनाथ सोनी के पास केवल चार से पांच कंपनियों के ही वैध लाइसेंस थे, लेकिन वह एक-एक लाइसेंस के आधार पर कंपनियों का नाम बदलकर चार से पांच फर्जी कंपनियां खड़ी कर देता था। इन्हीं कंपनियों के जरिए वह निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी करता रहा।
मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए एसआईटी ने अभिनेता सोनू सूद, सूरज जुमानी और रेसलर द ग्रेट खली को तीसरा नोटिस भी भेजा है। वहीं, देहरादून स्थित सोनी के आवास से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और दस्तावेजों का गहन विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि ठगी से जुड़े पुख्ता साक्ष्य जुटाए जा सकें।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, पीड़ितों की संख्या और ठगी के दायरे के और बढ़ने की आशंका है। मामले में शामिल सभी लोगों की भूमिका की बारीकी से जांच की जा रही है।
